राजस्थान

rajasthan

नहर में गिरने से महिला की मौत, बचाने के लिए कूदे दो युवकों की भी डूबने से मौत

By

Published : Sep 21, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:46 PM IST

जोधपुर के देचू थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हादसे में एक महिला समेत दो युवकों की नहर में डूबने से मौत हो (Three drowned in canal in Jodhpur) गई. महिला राजीव गांधी लिफ्ट नगर में गिर गई थी. महिला को बचाने नहर में कूदे दो युवक भी वापस बाहर नहीं आ पाए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाले और अस्पताल ले गए. यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.

Three drowned in canal in Jodhpur
नहर में गिरने से महिला की मौत, बचाने के लिए कूदे दो युवक भी डूबे

जोधपुर.जिले के देचू थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई. इनमें एक महिला व दो युवक शामिल हैं. महिला राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिर गई थी. उसे बचाने के लिए दो युवक कूदे. वह भी बाहर नहीं निकल सके. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बाहर (Three drowned in canal in Jodhpur) निकाले. देचू अस्पताल ले जाने पर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देचू थाने के लोडता अचलावता में सुबह एक महिला के नहर में गिरने की सूचना मिली थी. जिसे बचाने के लिए दो युवक भी कूद गए. वह बाहर नहीं आए तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर तहसीलदार शेखाला भी पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर में तलाश की, तो तीनों के शव मिले. शवों को बाहर निकाल कर देचू अस्पताल ले जाया गया. महिला की पहचान 25 वर्षीय भंवरीदेवी पत्नी जोराराम मेघवाल के रूप में हुई. उसके दो बच्‍चे हैं. जबकि उसे बचाने कूदे युवकों की पहचान 20 वर्षीय उदाराम पुत्र खुशालाराम मेघवाल व 18 वर्षीय संतोश पुत्र मगाराम मेघवाल के रूप में हुई है. तीनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए बालेसर अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ें:धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details