राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: सीआरपीसी की धारा का नोटिस देकर बैंक मैनेजर को वापस दिलवाए 2 लाख रुपए - Pratap Nagar Police Station

जोधपुर में कुछ दिन पहले प्रताप नगर थाना में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछकर 2 लाख 18 हजार की जालसाज ने शॉपिंग कर ली. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित ऑनलाइन कंपनी को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर ट्रांजैक्शन रुकवाए. इसके साथ ही राशि मैनेजर के खाते से निकाली राशि वापस क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में जमा करवाई है.

जोदपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
सीआरपीसी की धारा का नोटिस देकर बैंक मैनेजर को वापस दिलवाए 2 लाख रुपए

By

Published : Jan 16, 2021, 10:46 PM IST

जोधपुर.शहर में ओटीपी नंबर लेकर लोगों के क्रेडिट कार्ड से खरीददारी कर उन्हें चपत लगाने और बैंक खातों से राशि साफ करने के मामले लगातार सामने आते हैं. लेकिन समय पर इसको लेकर होने वाली कार्रवाई में यह राशि वापस मिल सकती है.

सीआरपीसी की धारा का नोटिस देकर बैंक मैनेजर को वापस दिलवाए 2 लाख रुपए

इसी दौरान गत दिनों प्रताप नगर थाना में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की ओर से दर्ज करवाई गई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उनके क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर पूछकर 2 लाख 18 हजार की जालसाज ने शॉपिंग कर ली है.

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित ऑनलाइन कंपनी को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर ट्रांजैक्शन रुक जाए और जो राशि उनके खाते से निकली थी वापस क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में जमा करवाई है. प्रताप नगर थाने के उपनिरीक्षक रामकृष्ण ने बताया कि मामला सामने आने के बाद थाने के साइबर एक्सपर्ट को इस काम पर लगाया गया.

पढ़ें:डूंगरपुर: ACB ने 5 हजार की रिश्वत लेते ASI को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

जिन्होंने तत्काल प्रभाव से यह पता लगाया कि तीन अलग-अलग जगह से ट्रांजैक्शन कर यह राशि उनके क्रेडिट कार्ड के खाते से निकली गई थी. ऐसे में तुरंत उन सभी का पता कर जहां से सामान मिलना था. उस कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा ट्रांजैक्शन रोके गए इसके बाद ही राशि वापस मैनेजर के खाते में क्रेडिट की गई है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपने ओटीपी नंबर शेयर नहीं करना चाहिए, यह बेहद गोपनीय होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details