राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नकली हार देकर टैक्सी चालक से 2 लाख की ठगी, मामला दर्ज - Khandafalsa police station area

जोधपुर के खांडाफलासा थाना एरिया में एक टैक्सी चालक से ठगी की वारदात हुई है. युवकों ने चालक को अपने झांसे में लेकर पहले नकली हार दिया. उसके बाद उससे दो लाख रुपए ले लिए. बाद में पता चला कि युवकों द्वारा दिया गया हार नकली है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ठगी की वारदात  बोली बाई मंदिर जोधपुर  टैक्सी चालक से ठगी  खांडाफलसा थाना क्षेत्र  झांसे में लेकर ठगी  jodhpur news  rajasthan news  crime in jodhpur  Cheating incident  Boli Bai Temple Jodhpur  Khandafalsa police station area
टैक्सी चालक से लूट की वारदात

By

Published : Oct 17, 2020, 10:12 PM IST

जोधपुर.शहर में ठगी की वारदात करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. शहर के भीतरी क्षेत्र बोली बाई मंदिर के पास रहने वाले एक टैक्सी चालक को दो यात्रियों ने झांसे में लेकर कम कीमत में असली सोने का हार बताकर नकली हार थमा दिया और 2 लाख रुपए की ठगी कर ली. लालच में आकर रुपए गंवाने के बाद धोखाधड़ी के शिकार हुए टैक्सी चालक ने शातिर ठगों के खिलाफ देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर पीड़ित के बताए हुए हुलिए के आधार पर अज्ञात ठगों की तलाश शुरू की है.

टैक्सी चालक से लूट की वारदात

देव नगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि खांडा फलसा थाना क्षेत्र के निवासी श्यामलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि वह टैक्सी चालक है. गत 9 अक्टूबर को वह अपना वाहन लेकर टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था. इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए और उन्होंने देव नगर स्थित घड़ी चौराहे पर जाने को कहा, जहां दोनों के बीच 50 रुपये का भाड़ा तय हुआ और दोनों यात्रियों को टैक्सी में बैठाकर वह देव नगर थाना क्षेत्र इलाके के घड़ी चौराहे पर पहुंचा. उस दौरान टैक्सी में बैठे अज्ञात युवकों ने टैक्सी चालक से बातचीत की और उससे परिचय बढ़ाते हुए कहा कि उसके घर की जमीन में गड़ा हुआ सोना उनके पास है और वे लोग बाजार में कम कीमत में उसे बेचना चाहते हैं. उन्हें रुपयों की सख्त जरूरत है.

यह भी पढ़ें: राजधानी में बेखौफ बदमाश, दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर की 1.20 करोड़ की लूट

उसके पश्चात टैक्सी चालक झांसे में आया और उसने अपने परिचित से एक लाख 20 हजार रुपए उधार लिए और 80 हजार रुपए खुद के पास से शामिल कर अज्ञात युवकों को दो लाख रुपये दे दिए और उससे सोने का हार ले लिया. घटना के दो दिन बाद टैक्सी चालक हार को लेकर ज्वैलर के पास गया और चेक करवाया तो पीड़ित हक्का-बक्का हो गया. क्योंकि जिस हार को सोने का बताकर उसे से दो लाख रुपए लिए गए थे, वह हार नकली निकला. उसके पश्चात पीड़ित युवक देव नगर थाने पहुंचा और उसने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया. जहां पुलिस ने धोखाधड़ी ठगी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details