जोधपुर.शहर में ठगी की वारदात करने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. शहर के भीतरी क्षेत्र बोली बाई मंदिर के पास रहने वाले एक टैक्सी चालक को दो यात्रियों ने झांसे में लेकर कम कीमत में असली सोने का हार बताकर नकली हार थमा दिया और 2 लाख रुपए की ठगी कर ली. लालच में आकर रुपए गंवाने के बाद धोखाधड़ी के शिकार हुए टैक्सी चालक ने शातिर ठगों के खिलाफ देव नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर पीड़ित के बताए हुए हुलिए के आधार पर अज्ञात ठगों की तलाश शुरू की है.
देव नगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि खांडा फलसा थाना क्षेत्र के निवासी श्यामलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया कि वह टैक्सी चालक है. गत 9 अक्टूबर को वह अपना वाहन लेकर टैक्सी स्टैंड पर खड़ा था. इस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए और उन्होंने देव नगर स्थित घड़ी चौराहे पर जाने को कहा, जहां दोनों के बीच 50 रुपये का भाड़ा तय हुआ और दोनों यात्रियों को टैक्सी में बैठाकर वह देव नगर थाना क्षेत्र इलाके के घड़ी चौराहे पर पहुंचा. उस दौरान टैक्सी में बैठे अज्ञात युवकों ने टैक्सी चालक से बातचीत की और उससे परिचय बढ़ाते हुए कहा कि उसके घर की जमीन में गड़ा हुआ सोना उनके पास है और वे लोग बाजार में कम कीमत में उसे बेचना चाहते हैं. उन्हें रुपयों की सख्त जरूरत है.