राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर AIIMS के वार्ड बॉय से 2 लाख 15 हजार की ठगी - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जोधपुर में ठगी की वारदात है रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ जहां एम्स में कार्यरत वार्ड बॉय से शातिर ने ऑनलाइन लोन दिलवाने के नाम पर 2 लाख 15 हजार रुपए की ठगी कर ली.

Jodhpur AIIMS, etv bharat hindi news
2 लाख 15 हजार की ठगी

By

Published : Jul 18, 2020, 8:40 PM IST

जोधपुर. शहर में ठगी की वारदात है रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के शास्त्री नगर पुलिस थाने में दर्ज हुआ जहां एम्स में कार्यरत वार्ड बॉय से शातिर ने ऑनलाइन लोन दिलवाने के नाम पर 2 लाख 15 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठग ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलवाने के नाम पर एम्स में वार्डबॉय के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिसपर पीड़ित युवक ने इस संबंध में जोधपुर के साथ बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

2 लाख 15 हजार की ठगी

बासनी पुलिस के अनुसार केके कॉलोनी निवासी रवि रंजन सिंह जो कि एम्स में वार्ड बॉय के पद पर तैनात है. उसने थाने में आकर रिपोर्ट दी और बताया कि उसने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और 14 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया उसने बताया कि आपने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर रखा है. जिसके चलते कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी है और आपको 18 लाख का लोन दिया जा रहा है.

पढ़ेंःबेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों के जाल में फंसा बुजुर्ग, गंवाए 3.50 लाख रुपए

इसके पश्चात ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्रवाई के लिए अज्ञात शख्स ने पीड़ित से खाते में रुपए डलवाने के लिए कहा जिसपर पीड़ित ने शातिर के बताए अनुसार 15 जुलाई को रुपए डलवाने शुरू कर दिए पीड़ित ने अलग-अलग किस्तों में लगभग 2 लाख 15 हजार रुपए जमा करवा दिए. उसके पश्चात अज्ञात शख्स ने पीड़ित को लोन संबंधित कोई जानकारी नहीं दी और ना ही लोन दिया और अपना मोबाइल बंद कर लिया. जिसके बाद पीड़ित को खुद के साथ ठगी होना लगा और उसने इस संबंध में बासनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details