जोधपुर. जिले के होटल मैनेजर के अपहरण और मारपीट मामले में फरार 4 आरोपियों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष 2 की तलाश अभी जारी है. यह घटना 30 दिसंबर की रात की है. प्रकरण के अनुसार, कुछ लोगों ने एक होटल के मैनेजर को अगवा कर उनके साथ मारपीट की थी.
होटल मैनेजर के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार जानकारी के अनुसार जोधपुर के एक होटल के मैनेजर के साथ 30 दिसंबर की रात नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की और उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसे जोधपुर से लगभग 50 किमी दूर गांव में फेंक कर चले गए. अपहरण और मारपीट करने का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद भी हुआ था. जिसके बाद पीड़ित होटल मैनेजर ने जोधपुर के उदय मंदिर थाना पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढे़ं- झुंझुनूः सुल्ताना में डकैती का अब तक नहीं हुआ खुलासा
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार 30 दिसम्बर को हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की. जिसके बाद गुरुवार को अपहरण करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम राहुल बिश्नोई और भला राम बिश्नोई है. साथ ही इसी मामले में फरार चल रहे दो युवकों की भी तलाश की जा रही है. उदयमंदिर थाना पुलिस ने आरोपियों के पास से कार भी जब्त की है.
पुलिस ने बताया कि होटल मैनेजर और गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते होटल मैनेजर का अपहरण किया गया. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपी राहुल और भलाराम दोनों अनैतिक काम से जुड़े हुए है. जिसको लेकर ये होटल मैनेजर से पैसे मांगते थे और पैसे नहीं देने पर दोनों आरोपियों ने पीड़ित प्रकाश सोनी का अपहरण किया था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में फरार दो और आरोपियों की तलाश भी जारी है.