राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद - Jodhpur News

जोधपुर में शास्त्री नगर क्षेत्र में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की नगदी के साथ ही बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त और अफीम बरामद की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मिल्कमैन कॉलोनी से 2 किलोग्राम अफीम, 144 किलोग्राम डोडा और 15.50 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं.

क्राइम इन राजस्थान  नशे का कारोबार  क्राइम की लेटेस्ट न्यूज  राजस्थान में तस्कर  Smugglers in Rajasthan  Crime latest news  Drug trade  Crime in Rajasthan
जोधपुर शहर में शहर में नशे का कारोबार

By

Published : May 20, 2021, 8:14 PM IST

जोधपुर.कमिश्नरेट की स्पेशल पुलिस टीम ने शास्त्री नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के तहत गुरुवार को मिल्कमैन कॉलोनी की गली नम्बर- 9 के सामने स्थित तस्कर सोनाराम विश्नोई के घर मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. कार्रवाई में तस्कर मौके पर नहीं मिला, लेकिन उसके घर से 144 किलो डोडा, दो किलो अफीम और साढ़े पंद्रह लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं.

जोधपुर शहर में शहर में नशे का कारोबार

एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया, पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली थी. तस्कर सोनाराम जिसका शास्त्री नगर थाना अंतर्गत मिल्कमैन कॉलोनी में निवास है. वहां पर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जमा है. इस पर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम के सीआई अनिल यादव और शास्त्री नगर थाना पुलिस के सीआई पंकज राज माथुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा. पुलिस को शक है कि सोनाराम और उसका बेटा दोनों ही तस्करी के काम में लिप्त हैं.

यह भी पढ़ें:सवा लाख के इनामी डकैत केशव की तलाश में SP का बीहड़ में डेरा, भूमिगत हुए डकैत

हालांकि, पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस की दबिश देने से पहले ही पिता पुत्र मौके से भाग चुके थे. जबकि तस्कर सोनाराम की पत्नी शांति देवी मौके पर मिली. पुलिस ने शांति देवी से पूछताछ की और पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ. पुलिस की पड़ताल में कमरे में छुपाए साढ़े पंद्रह लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें:पिछले 3 दिन से अपने ही थाने के फरार SHO को ढूंढ रही भट्टा बस्ती थाना पुलिस

पुलिस के अनुसार सोनाराम और उसका बेटा आसपास के इलाकों में मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं. फिलहाल, दोनों मौके पर नहीं मिले हैं. दोनों के खिलाफ पहले कितने अपराध हैं, इसको लेकर अभी अनुसंधान जारी है. फिलहाल, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details