जोधपुर. जिले के बासनी पुलिस थाने में हरियाणा की एक निजी कंपनी के खिलाफ सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है. जहां पीड़ित मनोज शर्मा ने जोधपुर के बासनी पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर सोलर प्लांट लगाने की एवज में 2.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के संबंध में मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने पुलिस थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि सोलर प्लांट लगाने की एवज में हरियाणा की निजी कंपनी और जोधपुर के एक व्यक्ति के बीच 12 करोड़ में सौदा तय हुआ. जिस पर पीड़ित ने इस कंपनी को वर्ष 2018 में 8 करोड़ 70 लाख रुपए का भुगतान किया. लेकिन 2018 के बाद से अब तक कंपनी की तरफ से ने न तो सोलर प्लांट लगाया गया और ना ही संबंधित व्यक्ति को रुपयों का भुगतान किया गया.