राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : AIIMS में 2 दिवसीय तीसरा पोस्ट ग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स

AIIMS के डायग्नोस्टिक एंड इंटरनेशनल रेडियोलॉजी विभाग की ओर से 2 दिवसीय तीसरा पोस्टग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया. कोर्स के पहले दिन स्टूडेंट का मॉक टेस्ट लिया गया और दूसरे दिन एग्जाम की तैयारी के लिए आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से विद्यार्थियों को बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई.

AIIMS Department of Diagnostic and International Radiology, डायग्नोस्टिक एंड इंटरनेशनल रेडियोलॉजी विभाग AIIMS
2 दिवसीय तीसरा पोस्टग्रेजुएट कोर्स का आयोजन

By

Published : Feb 16, 2020, 6:14 PM IST

जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में डायग्नोस्टिक एंड इंटरनेशनल रेडियोलॉजी विभाग की ओर से 2 दिवसीय तीसरा पोस्टग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन हुआ. विभाग के एडिशनल प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र सिंह खैरा ने बताया कि यदि किसी मानव के पैर में चोट लगने पर घाव और कालापन हो जाता है जिसको लेकर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, यदि मरीज समय पर इलाज करवा देते हैं तो ज्यादा घाव से बच सके, साथ ही उन्होंने लकवा के बारे में होने वाले बीमारी को लेकर की चर्चा की गई.

2 दिवसीय तीसरा पोस्टग्रेजुएट कोर्स का आयोजन

इसी के साथ उन्होंने कहा, कि लकवा एक घातक बीमारी है जो मानव को चलने फिरने और उठने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. देश-विदेश से आए 50 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया.

पढ़ें-Exclusive: तेज गेंदबाज आकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- भारतीय टीम में शामिल होना अगला लक्ष्य

पहले दिन स्टूडेंट का मॉक टेस्ट लिया गया और दूसरे दिन एग्जाम की तैयारी के लिए आए हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से विद्यार्थियों को बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई.

इस बार की टीम के एग्जाम की तैयारी के साथ देशभर से फैकल्टी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल दिल्ली के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ गिरजा सिंह, मेडिकल कॉलेज, मद्रास के डॉक्टर अमरनाथ, मद्रास मेडिकल कॉलेज के डॉ. बाबू पीटर, केआईएमएस कराड़ के डॉक्टर अनमोल गौतम, सीएमसी वेल्लोर के डॉक्टर रोशन लिविंग स्टोन, डॉ. एस.एन मेडिकल कॉलेज विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति राणा, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर से डॉ. कुशाल गहलोत सहित एम्स जोधपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर ने विद्यार्थियों को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details