जोधपुर.जिले के पीपाड़ शहर में बीती रात एक कार कुएं में जा गिरी. इस दौरान पानी में डूबने से में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, यह हादसा बिलाड़ा विधानसभा के पीपाड़ शहर के बागड़िया क्षेत्र में बीती रात हुआ. एक युवक कार में चाबी लगाकर अपने दो बच्चों को छोड़कर चला गया. इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में गाड़ी में चाबी लगा दी. जिससे गाड़ी स्टार्ट होते ही थोड़ी ही दूर बने कुएं में जा गिरी.
260 फीट गहरे कुएं में गिरी कार कार के कुएं में गिरने की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया.
यह भी पढ़ें-जोधपुर: बोरून्दा थानाधिकारी की लापरवाही ने ली कंमाडो की जान, हत्या का मामला दर्ज
प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा की टीम को घटना ने अवगत कराया. टीम ने 260 फीट गहरे कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगभग 4 घंटे तक यह ऑपरेशन चला और कार को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन कार में बैठे दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इस हादसे में एक 17 साल और 2 साल के बच्चे की मौत हुई है. दोनों नाबालिगों के शव को पीपाड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.