जोधपुर. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है, वहीं इस लॉकडाउन के दौरान जोधपुर की डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस दौरान आरोपी के कब्जे से बोलेरो कैंपर भी जब्त की गई है.
केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब की रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए थे, जिस पर डांगियावास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के 125 अद्धे और 214 पव्वो के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से बोलेरो कैंपर भी जब्त की गई है.