राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 1924 आए नए केस, 22 लोगों की हुई मौत - कोरोना पॉजिटिव केस

जोधपुर में कोरोना के 1924 नए केस सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 22 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर 200 बेड की सुविधा बढ़ाई गई है.

Jodhpur news, Corona positive
जोधपुर में कोरोना के 1924 आए नए केस

By

Published : Apr 27, 2021, 9:43 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना का लगातार विस्फोट हो रहा है. लगातार बारहवें दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है. मंगलवार को 1924 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सरकार ने बीते 24 घंटों में 22 लोगों के मरने की भी पुष्टि की है. हालांकि मौतों का आंकड़ा हमेशा ज्यादा रहता है.

वहीं जोधपुर के अस्पतालों में पंलग की मारा मारी चल रही है. रोगियों को ऑक्सीजन बेड नहीं मिलने मंगलवार को एमडीएम में स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और कुर्सियों पर ऑक्सीजन देने की नौबत आ गई. वहीं शहर में बोरोनाडा स्थित कोविड सेंटर में भर्ती सामान्य हो गई है, लेकिन यहां एमडीएम से ही रेफर मरीजों को रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें-खिलाड़ियों को तोहफा : कोरोना काल में सरकार ने 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को दी नौकरी

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के साथ वहां का दौरा भी किया. प्रशासन का मानना है कि जो रोगी गंभीर नहीं है, उन्हें बोरोनाडा में रखा जाने से एमजीएच और एमडीएम में गंभीर मरीजों को पलंग मिल सकेंगे. बोरोनाडा में 200 रोगियों के उपचार की सुविधा विकसित की गई है. सभी पलंग पर ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details