राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में मिले 1921 नए कोरोना मरीज, अब तक एक दिन में सर्वाधिक - जोधपुर कोरोना न्यूज

जोधपुर जिले भर में गुरुवार को 1921 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जो कोरोना काल में एक दिन में आने वाले मरीजों में सर्वाधिक हैं. इनमें 28 मरीज आईआइटी जोधपुर के छात्र व स्टाफ हैं. जिन्हें परिसर में ही आइसोलेट किया गया है.

Corona in Jodhpur IIT, Corona patient in Jodhpur
जोधपुर में मिले 1921 नए कोरोना मरीज

By

Published : Apr 23, 2021, 2:15 AM IST

जोधपुर.जन अनुसाशन पखवाड़ा शुरू होने के साथ घटती मरीजों की संख्या में 3 तीन दिन बाद गुरुवार को इतनी तेजी आई कि लोगों की नींदे उड़ गईं. गुरुवार को 1921 नए संक्रमित चिन्हित किए गए, जो कोरोना काल मे एक दिन में सर्वाधिक हैं. इनमें 28 आईआइटी जोधपुर के छात्र व स्टाफ हैं. जिन्हें परिसर में ही आइसोलेट किया गया है.

गुरुवार को एम्स में 2, एमजीएच में 4 व एमडीएम अस्पताल में 11 सहित कुल 17 लोगों की जान कोरोना से चली गई. पिछले कई दिनों से मौतों का आंकड़ा 15 के पार चल रहा है, जबकि सोमवार से शुरू हुई सख्ती के दौरान 19 अप्रैल को 1641, 20 को 1545 व 21 अप्रैल को 1523 संक्रमित सामने आए थे. इससे ऐसा लग रहा था कि सख्ती का असर आएगा और धीरे-धीरे संख्या कम होती जाएगी, लेकिन गुरुवार को आए 19 सौ से ज्यादा मामलों ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पढ़ें-अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले यात्रियों से जुड़ी खबर, कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं तो शुल्क देकर करवानी होगी जांच

इधर दूसरी और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सामान्य वालों को भी अब धीरे-धीरे कोविड में परिवर्तित किया जाने लगा है. जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना उपचार के बेड की संख्या का सही अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details