जोधपुर.जन अनुसाशन पखवाड़ा शुरू होने के साथ घटती मरीजों की संख्या में 3 तीन दिन बाद गुरुवार को इतनी तेजी आई कि लोगों की नींदे उड़ गईं. गुरुवार को 1921 नए संक्रमित चिन्हित किए गए, जो कोरोना काल मे एक दिन में सर्वाधिक हैं. इनमें 28 आईआइटी जोधपुर के छात्र व स्टाफ हैं. जिन्हें परिसर में ही आइसोलेट किया गया है.
गुरुवार को एम्स में 2, एमजीएच में 4 व एमडीएम अस्पताल में 11 सहित कुल 17 लोगों की जान कोरोना से चली गई. पिछले कई दिनों से मौतों का आंकड़ा 15 के पार चल रहा है, जबकि सोमवार से शुरू हुई सख्ती के दौरान 19 अप्रैल को 1641, 20 को 1545 व 21 अप्रैल को 1523 संक्रमित सामने आए थे. इससे ऐसा लग रहा था कि सख्ती का असर आएगा और धीरे-धीरे संख्या कम होती जाएगी, लेकिन गुरुवार को आए 19 सौ से ज्यादा मामलों ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.