जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जोधपुर में मंगलवार को 18 नए मामले सामने आए. इनमें ज्यादातर शहर के विभिन्न इलाकों के हैं. वहीं, इनमें से एक रेलकर्मी है. साथ ही जिले के बावड़ी गांव निवासी एक सीआरपीएफ का जवान भी पॉजिटिव मिला है.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया जवान गत दिनों दिल्ली में ड्यूटी पर था. जोधपुर आने पर टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने बावड़ी ग्राम में कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाएं लागू कर दी है. वहीं, मंगलवार को करीब 2900 नमूने जांचे गए, जिनमें 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके उलट मंगलवार को 64 रोगियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.
पढ़ें-प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216