जोधपुर. शहर के जय नारायण व्यास विवि का 17वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया. जहां वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी वर्चुअल रूप से दीक्षांत समारोह में शरीक हुए और अपना उद्धबोधन रखा.
जेएनवीयू का 17वां दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित इस दौरान जय नारायण व्यास विवि के कुलपति डॉ. पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में 17वां दीक्षांत समारोह एमबीएम इंजिनीरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. जहां एनसीसी की शिक्षा बटालियन की ओर से कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद शैक्षणिक शोभा यात्रा के साथ सभी मंच की तरफ पहुंचे. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के सत्र दीक्षांत समारोह में राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने 37474 स्नातक 6882 स्नातकोत्तर और 138 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की. वहीं वर्चुअल रूप से विश्वविद्यालय के 77 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में पहली बार तीन मानद उपाधियां प्रदान की गई। है.
पढ़ें:फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची कंगना रनौत, कहा- राजस्थान है वीरों की धरती
जिसमें दलबीर भंडारी एलएलबी और प्रोफेसर गोवर्धन मेहता सामाजिक कार्यकर्ता एस.एस सुब्बाराव को विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट की उपाधि प्रदान की गई. वहीं, दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने उद्बोधन दिया.