राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में सामने आए कोरोना के 173 नए मामले, संक्रमण से 4 ने हारी जिंदगी - covid 19 cases in jodhpur

जोधपुर में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 173 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही इस बीमारी से 4 लोगों की मौत भी दर्ज की गई. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया है.

राजस्थान न्यूज, JODHPUR NEWS
जोधपुर में मिले 173 नए कोरोना के मरीज

By

Published : Aug 18, 2020, 11:59 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना रिपोर्ट में जोधपुर के 173 लोग संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिया है.

वहीं, मंगलवार को शहर में इस संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. संक्रमण को देखते हुए भीतरी शहर के बड़े इलाकों के अलावा मसूरिया क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन और इसके आस-पास के इलाके को बफर जोन घोषित कर कर दिया गया है. इन इलाकों में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की तैनाती भी की गई है.

पढ़ें-जोधपुर: भीतरी शहर में सैंपलिंग शुरू, आवाजाही पर लगाई रोक

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने शहर के प्रमुख संक्रमित इलाकों में दोबारा से कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट के लिए नमूने लेने शुरू कर दिए है. मंगलवार को जिन चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है, इनमें जिले के पोपावास निवासी 60 वर्षीय पुरुष, भीतरी शहर के राखी हाउस निवासी 67 वर्षीय पुरुष, शहर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी 72 वर्षीय पुरुष और शास्त्री नगर निवासी 71 वर्षीय पुरुष शामिल है.

बता दें कि जोधपुर में अब तक कोरोना वायरस के 9 हजार 535 कोरोना के मामले सामने आ चुके है. इनमें 7 हजार 633 रोगी ठीक हो चुके हैं. वहीं, वर्तमान समय में 1 हजार 776 एक्टिव मामले है. इसके साथ ही जोधपुर में अब तक इस संक्रमण से 87 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details