जोधपुर.शहर व जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी कोरोना के 164 नए मामले सामने आए हैं. देवराज स्वास्थ विभाग की ओर से जारी सूची में 4 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है. इनमें तीन लोगों की मौत उपचार के दौरान जोधपुर एम्स व महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है, जबकि एक 30 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने के बाद शव के नमूने की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उसे भी कोरोना से मरने वालों की सूची में रखा है.
जोधपुर में अब तक 107 लोगों की कोर्णाक मौत हो चुकी है, जबकि 7934 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को जोधपुर आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को सर्किट हाउस में बुखार व कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए, तो उन्होंने अपनी जांच कराई. जो पॉजिटिव है. इसके बाद में वो जोधपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती हो गए.