राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना का कहर जारी, 164 नए पॉजिटिव और 4 की मौत

जोधपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को 164 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. कोरोना के चलते 4 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं जोधपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

kailash chaudhary corona positive, corona patient in jodhpur
जोधपुर में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Aug 9, 2020, 4:11 AM IST

जोधपुर.शहर व जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी कोरोना के 164 नए मामले सामने आए हैं. देवराज स्वास्थ विभाग की ओर से जारी सूची में 4 लोगों की मौत की भी पुष्टि की गई है. इनमें तीन लोगों की मौत उपचार के दौरान जोधपुर एम्स व महात्मा गांधी अस्पताल में हुई है, जबकि एक 30 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने के बाद शव के नमूने की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने उसे भी कोरोना से मरने वालों की सूची में रखा है.

जोधपुर में कोरोना का कहर जारी

जोधपुर में अब तक 107 लोगों की कोर्णाक मौत हो चुकी है, जबकि 7934 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को जोधपुर आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को सर्किट हाउस में बुखार व कोरोना के लक्षण प्रतीत हुए, तो उन्होंने अपनी जांच कराई. जो पॉजिटिव है. इसके बाद में वो जोधपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती हो गए.

पढ़ें-अलवर में शनिवार को आए 117 नए कोरोना मरीज, ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा ग्राफ

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 111 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज घोषित किया है, लेकिन चिंता की बात यह है कि जोधपुर में पॉजिटिव रोगियों की दर लगातार बढ़ रही है. पिछले कई दिनों से प्रतिदिन टेस्ट किए जाने वाले नमूनों में 6 फीसदी से ज्यादा रोगी पॉजिटिव आ रहे हैं. शनिवार को भी कुल 2550 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 164 पॉजिटिव आए हैं. यह 6 फ़ीसदी से अधिक है. इनमें 37 प्रतिशत महिलाएं व 63 फीसदी पुरुष शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details