जोधपुर. जिले के मदेरणा कॉलोनी में कहासुनी के बाद रविवार रात को उपजे विवाद में हुए पथराव और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है.
एसीपी दरजाराम बोस ने बताया कि रविवार रात को मदेरणा कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. सूचना के बाद महामंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस की मानें तो कॉलोनी में चौराहे का नामकरण श्री राम के नाम से करने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसके बाद झगड़ा हो गया.
इसी बात को लेकर समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गुट बनाकर पथराव कर तोड़फोड़ की. इससे कुछ लोग भी चोटिल हुए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एहतियात के तौर पर कॉलोनी में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. फिलहाल, मौके पर शांति है.