राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में 156 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 9,362 पर - कुल आंकड़ा पहुंचा 9362

जोधपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 156 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,362 पर पहुंच गया है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
जोधपुर में 156 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

By

Published : Aug 18, 2020, 12:51 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में देर रात को 156 नए पॉजिटिव मामले आए सामने. हालात इस कदर हो गई अब संक्रमण शहर की ओर से ग्रामीणों की ओर बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, जोधपुर में पहली बार कोरोना संक्रमण की दर 11 फीसदी को भी पार कर गई है.

जोधपुर में 156 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

सोमवार को 1,300 से ज्यादा जांच रिपोर्ट में 156 लोग पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद जोधपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,362 पर पहुंच गई है. वहीं, चिकित्सा विभाग के अनुसार अभी तक शहर में 7,500 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 122 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 1,700 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर में हैं.

पढ़ें:जयपुर: कांग्रेस कार्यालय पहुंच आयुष चिकित्साकर्मियों ने किया प्रदर्शन

इनमें से हजार से ज्यादा रोगी होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं. प्रशासन के लिए परेशानी की बात यह है कि जोधपुर के भीतरी शहर में भी अब लगातार नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने एक बार फिर कबूतरों का चौक में इससे जुड़े इलाकों के भीम जी का मोहल्ला एवं बनियावाड़ा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

इसके अलावा इनसे जुड़े मोहल्लों को बफर जोन घोषित किया गया है, जिसके तहत मंगलवार को इलाके में सैंपलिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने भी क्षेत्र का दौरा कर यहां के हालातों का मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details