जोधपुर. जिले में कोरोना के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने 154 नए संक्रमित रोगियों की पुष्टि की है. इसके अलावा 2 रोगियों की कोरोना से मौत भी हो गई है. इनमें एक 23 वर्षीय युवक है, जो टीवी से पीड़ित था. जबकि एक 55 वर्षीय बिलाड़ा निवासी व्यक्ति की भी कोरोना से मौत होना बताया गया है.
जोधपुर में अब तक कोरोना से कुल 95 लोगों की मौत हो चुकी है. कई मौतें ऐसी हुई हैं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव था. लेकिन स्वास्थ्य विभाग में उनके मृत्यु के कारण कुछ अन्य बताते हुए उन्हें शामिल नहीं किया. जिसके चलते कई बार विवाद भी उठे, लेकिन अब जोधपुर के नवनियुक्त कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की प्रत्येक मौत की ऑडिट करवाई जाए, जिससे पता चले कि मरीज की मौत का मुख्य कारण क्या था.
पढ़ें-जोधपुर: कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर काटे चालान