जोधपुर.बेकाबू कोराना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को एक बार फिर जोधपुर में नए संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो गई. दिन भर में जिले में कुल 1523 मरीज सामने आए हैं. इनमें जोधपुर केंद्रीय कारागृह के 10 कैदी भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उन्हें जेल डिस्पेंसरी में ही आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़ें-ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से की बात
बीते दिनों से इक्का-दुक्का कैदी ही पॉजिटिव आ रहे थे, लेकिन बुधवार को एक साथ 10 कैदी के पॉजिटिव आने से जेल में हड़कंप मच गया. स्वास्थ विभाग की टीमें भी जेल पहुंची और उपचार व्यवस्था लागू की है. इधर बुधवार को मथुरा दास माथुर अस्पताल में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि अस्पतालों होम आइसोलेशन में उपचार 368 मरीजों को बुधवार को छुट्टी दी गई है. दूसरी और अस्पतालों में नो बेड की स्थिति बनी हुई है. एमडीएम अस्पताल में बुधवार रात को 436 में 420 बेड भर गए. रात तक मरीजों की आवक जारी थी.
आज से और बढ़ेंगे बेड
जिला प्रशासन ने आज पूरे दिन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ बैठक की इस दौरान कमला नेहरू टीबी अस्पताल के संक्रामक संस्थान में करीब 60 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा बोरानाडा स्थित कोविड सेंटर में 150 बेड पर भी भर्ती शुरू करने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि ऑक्सीजन उपलब्ध कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती रहेगी.