राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जानवर बचाने के चक्कर में रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई, 15 घायल - 15 people injured in an accident

जोधपुर शहर से सटे करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर-कंडेक्टर समेत 15 लोग घायल हो गए.

सड़क हादसा  हादसे में 15 लोग घायल  जानवर बचाने के चक्कर में हादसा  रोडवेज बस  जोधपुर न्यूज  Jodhpur News  Roadways bus  Roadways bus crash  road accident  15 people injured in an accident  Incident in an affair to save animals
रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई

By

Published : Apr 7, 2021, 10:49 PM IST

जोधपुर.शहर से सटे करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर-कंडेक्टर समेत 15 लोग घायल हो गए. घायलों को एमडीए अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें ड्राइवर और कंडेक्टर की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उनका गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है. यह हादसा नेशनल हाईवे पर स्थित टूट की बाड़ी के पास हुआ. एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया, नागौर डिपो की रोडवेज बस नागौर से जोधपुर आ रही थी. रात को अचानक टूट की बाड़ी और करवड़ के बीच बस डिवाइडर से टकरा गई, सड़क पर जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर बस को डिवाइडर के पास ले गया.

यह भी पढ़ें:सवाई माधोपुर: डंपर के टक्कर मारने से पैदल जा रहे युवक की मौत

उस समय सम्भवत ड्राइवर को सामने से आने वाले वाहनों की रोशनी से डिवाइडर नहीं दिखा बस उससे टकरा गई. हादसे में बस में बैठी 13 सवारियां और ड्राइवर-कंडेक्टर घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से मथुरादास माथुर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन ड्राइवर कंडेक्टर सहित 4 जनों का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details