राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना के 15 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 888 - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में कोरोना का कहर जारी है. जहां सोमवार को 15 ने कोरोना मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 888 हो गई है. वहीं पिछले चार दिनों में 220 रोगियों के ठीक होने की भी सूचना हैं.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर कोरोना रोगी की संख्या 888 पहुंची

By

Published : May 11, 2020, 11:15 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को 15 नए रोगी सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या अब 888 हो गई है. सोमवार को 50 रोगियों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया. पिछले 4 दिनों में 220 रोगी ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा लोग अस्पताल से घर जा चुके हैं. जोधपुर में वर्तमान में अब 383 सियासी एक्टिव केस मौजूद है, जबकि 17 की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस में भी बड़ी संख्या में लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं.

जोधपुर में कोरोना के 15 नए केस

पढ़ेंःSMS अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, कटे पंजे को फिर जोड़ा

जोधपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रोगियों की संख्या इन दिनों कम हो रही है लेकिन, सतर्कता अभी भी रखनी होगी क्योंकि प्रवासियों को आने का सिलसिला जारी है. प्रवासी कई जगह से रेड जोन से भी आ रहे हैं. ऐसे में सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा की जो गाइडलाइन दी गई है उसकी पालना सही तरीके से हो.

पढ़ेंःयूपी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने से दोनों तरफ बढ़ेगी कटुता: कांग्रेस

जो प्रवासी बाहर से आए हैं उन्हें 28 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहना ही होगा. अगर कोई इसकी पालना नहीं करता है तो कोई भी व्यक्ति इसकी सूचना जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में दे सकता है. गौरतलब है कि जोधपुर में पिछले 4 दिनों में कोरोना रोगियों के ग्राफ में गिरावट देखने को मिली है. चार दिनों में कुल 46 नए रोगी सामने आए हैं.

जालोर और पाली के रोगी की हुई मौत

मथुरादास माथुर अस्पताल में रविवार रात को पाली निवासी एक वृद्ध जालोर जिले के एक युवक की मौत हो गई. दोनों को गंभीर अवस्था में यहां रेफर किया गया था. जालोर निवासी युवक जोधपुर पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ चुका था, उसका नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि पाली निवासी वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details