राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पुलिस की कैसिनो और जुआ के खिलाफ कार्रवाई, 14 लोग गिरफ्तार

जोधपुर की जिला विशेष शाखा और सदर बाजार थाना पुलिस ने कैसिनो और जुए के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 14 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 26 हजार रुपये भी जब्त किए गए.

Casino in Jodhpur, gambler arrested in Jodhpur
अवैध कैसीनो और जुआ के खिलाफ कार्रवाई में 14 लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 5:22 PM IST

जोधपुर.शहर में चल रहे कैसिनो और जुआ को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन के निर्देशानुसार कार्रवाई निरंतर रूप से की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर की जिला विशेष शाखा ईस्ट की टीम ने सूचना मिलने पर सदर थाना इलाके में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो पर कार्रवाई की.

एक्शन में जोधपुर पुलिस

जानकारी के अनुसार को जिला विशेष शाखा ईस्ट को सूचना मिली कि सदर बाजार थाना इलाके में अवैध रूप से कैसिनो चलाया जा रहा है. साथ ही सदर बाजार थाना इलाके के बाईजी का तालाब क्षेत्र में कुछ युवक पर्ची पर जुआ खेल रहे हैं, जिस पर जिला विशेष शाखा ईस्ट और सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने लगभग 26 हजार रुपये की राशि को भी जब्त किया है.

पढ़ें-अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नकदी और ATM कार्ड बरामद

सदर बाजार थाना पुलिस ने जिला विशेष शाखा की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए कैसिनो पर छापेमारी की. जहां से 4 कंप्यूटर और 2200 रुपये जब्त कर 2 युवकों को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पर्ची पर जुआ खेलते हुए 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 24 हजार रुपये की राशि भी जब्त की.

पढ़ें-भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार सहित 10 तस्कर गिरफ्तार

सदर बाजार थाना अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाईजी का तालाब इलाके में अवैध कैसिनो और जुआ चलने की सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस की टीम ने जिला विशेष शाखा ईस्ट की टीम के साथ कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details