जोधपुर.शहर में चल रहे कैसिनो और जुआ को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोश मोहन के निर्देशानुसार कार्रवाई निरंतर रूप से की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जोधपुर की जिला विशेष शाखा ईस्ट की टीम ने सूचना मिलने पर सदर थाना इलाके में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो पर कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार को जिला विशेष शाखा ईस्ट को सूचना मिली कि सदर बाजार थाना इलाके में अवैध रूप से कैसिनो चलाया जा रहा है. साथ ही सदर बाजार थाना इलाके के बाईजी का तालाब क्षेत्र में कुछ युवक पर्ची पर जुआ खेल रहे हैं, जिस पर जिला विशेष शाखा ईस्ट और सदर बाजार थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने लगभग 26 हजार रुपये की राशि को भी जब्त किया है.
पढ़ें-अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नकदी और ATM कार्ड बरामद