जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को दूसरे दिन फिर से कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 128 नए संक्रमित भी सामने आए हैं. मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. इनमें कमला नेहरू नगर निवासी 62 वर्षीय महिला, ओलंपिक सिनेमा हाकम बाग निवासी 70 वर्षीय महिला, अजय चौक निवासी 48 वर्षीय महिला, सोमानी कॉलेज प्रथम पुलिया निवासी 50 वर्षीय पुरुष और 61 वर्षीय बलदेव नगर निवासी महिला शामिल है.
इसके साथ ही जोधपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है. जोधपुर में अब तक कोरोना के कुल 8,221 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 6 हजार 600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 1 हजार 504 मरीज उपचारित है. जिनमें बड़ी संख्या में लोग होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं.
पूर्व मेयर परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर के पूर्व मेयर मंगलवार को परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जोधपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. आम लोगों से लेकर खास सभी इसकी जद में आ गए हैं.