जोधपुर.मथानिया कस्बे के मुकनर गांव निवासी घनश्याम माली की बेटी कृष्णा जन्म से लीवर और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है. गुरुवार को कृष्णा के इलाज के लिए उनके परिवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर पहुंचे. पिता के पास अपनी बेटी के इलाज के लिए भी पैसे नहीं होने के कारण वह कृष्णा का इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.
पढ़ेंःजोधपुरः सोनू सूद की मदद से हार्ट की सफल सर्जरी करवा कर घर लौटी 20 दिन की सोनू
पिता घनश्याम माली का कहना है कि कृष्णा जन्म से लिवर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है. जन्म के समय डॉक्टर ने कहा कि बच्ची अभी छोटी है. डॉक्टर की सलाह के अनुसार जब बच्ची बड़ी हो जाएगी तब उसका ऑपरेशन करना संभव होगा. अब कृष्णा के बड़े होने पर लिवर की बीमारी भी दिनोंदिन बढ़ने लगी है. साथ ही घनश्याम ने बताया कि जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची का ऑपरेशन बहुत जल्द ही करना पड़ेगा.
डॉक्टर ने बच्ची के ऑपरेशन के लिए 28 से 30 लाख रुपए का खर्चा बताया है. यह सुनते ही पिता और परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. कृष्ण के पिता का कहना है कि गरीब परिवार होने के कारण इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना बस की बात नहीं है.