जोधपुर. जिले की एक 12 साल साल की एक बच्ची ने पुत्र को जन्म दिया है. सोमवार को उमेद अस्पताल में हुए इस प्रसव के बाद बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके साथ क्या हुआ था. जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 माह पहले उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है.
जोधपुर : 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, 9 माह पहले हुआ था रेप - जोधपुर में 12 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म
जोधपुर में एक 12 साल की एक स्कूली छात्रा ने बलात्कार के बाद एक बच्चे को जन्म दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता के परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस के अनुसार 12 वर्षीय बालिका कक्षा 6 की छात्रा है. करीब 8 से 9 माह पहले उसके पड़ोस में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने मोबाइल दिखाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया और उसके बाद छोड़ दिया. बालिका ने डर के मारे परिवारजनों को इसकी जानकारी नहीं दी. रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों से पहले स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों के उसके गर्भवती होने की जानकारी सामने आई.
पढ़ेंःपोकरण में पुलिस ने अभियान के तहत 9 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
इसके बाद पीड़िता को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसने पुत्र को जन्म दिया. इस प्रसव के बाद बालिका व उसके परिजन सदमे में आ गए हैं. अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस को परिजनों ने लिखित रिपोर्ट देकर घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कि जाएगी.