जोधपुर.शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज ने 12 नए पॉजिटव रोगियों की सूची जारी की है. इसके साथ जोधपुर में रोगियों की संख्या 118 हो गई है. गुरुवार को आई सूची में एक एएनएम भी शामिल है. वहीं, ज्यादातर मामले हॉटस्पॉट क्षेत्र के हैं.
जोधपुर में 118 कोरोना पॉजिटिव बता दें कि पॉजिटिव आई एएनएम कुड़ी हाउसिंग बोर्ड निवासी है. जोधपुर में अब तक 2 डॉक्टर सहित 5 चिकित्साकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 100 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में संदिग्ध रोगियों को जनाना विंग में रखा गया है.
पढ़ें-COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील
रिपोर्ट के बाद संदिग्ध रोगियों को क्वारंटाइन के लिए भी नए सेंटर तैयार किए जा रहे हैं. बोरानाडा स्थित बंद पड़े जोधपुर डेंटल कॉलेज के अस्पताल का भी अधिग्रहण कर लिया गया है. यहां 500 बेड की व्यवस्था की गई है.
जिला कलेक्टर ने क्षेत्र का दौरा कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार से यह सेंटर भी तैयार हो जाएगा क्योंकि पॉजिटिव आए मरीज के रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन के लिए अलग रखना पड़ता है. ऐसे में लगातार नई जगह की आवश्यकता पड़ रही है.