जोधपुर.शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बाहर से आने वाले ज्यादातर यात्री पॉजिटिव आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि शहर के बड़े शिक्षण संस्थान के छात्र और फैकल्टी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. गुरुवार को ही 114 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एमडीएम व एम्स में एक-एक रोगी की कोरोना से मौत भी हुई.
इधर, आईआईटी जोधपुर में भी पॉजिटिव मामले आने का क्रम जारी है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह के अनुसार, जोधपुर आईआईटी में 11 मार्च से लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 55 कोरोना के मरीज यहां मिल चुके हैं. वर्तमान में पांच कोरोना के एक्टिव मामले जोधपुर आईआईटी में हैं. इसके चलते आईआईटी जोधपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और यहां लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.