जोधपुर. कोरोना संक्रमण की पूर्ण मुक्ति के लिए शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को शनि धाम परिसर में शनि धाम महंत पंडित हेमंत बोहरा के सानिध्य में 108 कुंडीय शनि यज्ञ आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान सरकार की कोरोना वायरस को देखते हुए निर्धारित गाइडलाइन की पालना भी पूरी तरह से की गई.
शनिधाम परिवार और सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस 108 कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि, कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया में जिस तरह के हालात बने हैं, उससे कोई भी अछूता नहीं है. भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार यज्ञ का अपना महत्व रहा है और शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर शनि धाम परिसर में 108 कुंडीय शनि महायज्ञ का आयोजन गया.
मंदिर के पंडित ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. ऐसे में इस महायज्ञ के माध्यम से कोरोना वातावरण हो उसको लेकर भी यज्ञ किया गया और भगवान से प्रार्थना की गई.