जोधपुर.कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश चिंतित है. ऐसे में मंगलवार को जिले में एक जगह पर 50 से अधिक लोगों के खड़े रहने पर रोक लगा दी गई है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस से बचने के लिए जोधपुर में अब पंडितों द्वारा 108 कुंडी विष्णु महायज्ञ किया जाएगा. विष्णु महायज्ञ के माध्यम से वायुमंडल से कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जाएगा.
जोधपुर के ज्योतिषियों और पंडितों द्वारा 21 मार्च को 108 कुंडी विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगाय जिसमें 108 हवन कुंड के माध्यम से 1 लाख 25 हजार आहुतियां दी जाएगी. जोधपुर के ज्योतिष पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि 21 मार्च को जोधपुर के पाल रोड स्थित कॉक्स कुटीर के पास हमें विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा और इस महायज्ञ के माध्यम से वायुमंडल में फैल रहे कोरोना वायरस को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा.