जोधपुर. शहर में मानसून की दूसरी भारी बारिश ने शुक्रवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बता दें कि गुरुवार रात करीब 3 बजे शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार शाम तक जारी रहा. लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों और सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन फंस गए. जिले में शुक्रवार को 107 एमएम बारिश मौसम विभाग में दर्ज की है.
बता दें कि जोधपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पर पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी हुई. वहीं शहर के भीतरी इलाकों में सड़कों पर पानी का बहाव इतना तेज था कि वाहन बह गए. दर्जनों लोग बारिश में चोटिल होकर अस्पतालों पहुंचे. वहीं जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा कलेक्टर ने शहर के प्रमुख संवेदनशील इलाके जहां बारिश से नुकसान की आशंका है उनका दौरा किया.