जोधपुर.जिले में रविवार को कुल 43 नए कोरोना से संक्रमण के मामले सामने आए. इनमें 14 ग्रामीण क्षेत्र में आए प्रवासी हैं, जबकि शेष 29 जोधपुर शहर से हैं. जोधपुर में कुल कोरोना रोगियों की संख्या में 1036 हो गई है. शहर में ज्यादातर रोगी हॉटस्पॉट बन रहे प्रतापनगर क्षेत्र की बस्तियों के हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भोपालगढ़ बोरुंदा क्षेत्र के रोगी हैं. जिले ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 35 मामले आ चुके हैं.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रविवार को 26 रोगियों को ठीक होने के बाद घर भी भेजा गया. अब तक 700 से ज्यादा रोगियों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है. कलेक्टर ने बताया कि प्रताप नगर क्षेत्र में लगातार विभाग की टीमें डोर टू डोर टेस्ट के लिए नमूने ले रही है. यहां ज्यादातर वही लोग पॉजिटिव आ रहे हैं जो पूर्व में पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में रहे हैं या उनके परिजन हैं.