जोधपुर. राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग संगठनों द्वारा अपने अपने हिसाब से सहयोग प्रदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में जोधपुर में एक 100 वर्षीय वृद्धा महिला ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक अनोखी पहल की है. शहर के चौपासनी क्षेत्र के तिलवारिया बेरा के प्रेम विहार की निवासी 100 वर्षीय रूपा देवी ने अपनी जमा की हुई पूरी पेंशन 2 लाख 21 हजार रुपये भेंट की है.
100 साल की रूपी देवी ने भेंट की अपनी पेंशन, राम मंदिर निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए सौंपा 2 लाख 21 हजार का चैक - रूपी देवी पेंशन दान
राम मंदिर निर्माण के लिए दूसरे चरण का अभियान शुरू हो गया है. इसके तहत विभिन्न संगठन अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं. जोधपुरकी रूपी देवी की उम्र 100 साल हो चुकी है और उन्होंने अपनी पूरी पेंशन 2 लाक 21 हजार रुपए सामाजिक कार्यों के लिए दान कर दी है.
चौखा पूर्व सरपंच गोविंद टाक ने बताया कि 100 वर्षीय रूपा देवी पत्नी स्व. गोविंदराम ने अनूठी पहल पेश करते हुए अपनी पूरी पेंशन राशि भेंट की. उन्होंने परिवार के साथ ये राशि प्रदान की है जिसमें उन्होंने श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए 51000, भदेरेसिया गौशाला में 51000, पन्नालाल गौशाला में 51000, वृद्धा आश्रम मंडोर में 51000 व रामबाग स्वर्ग आश्रम 21000 रुपये का अलग-अलग चेक प्रदान किए है.
पढ़ेंःराम मंदिर निर्माण के लिए दूसरे चरण का अभियान शुरू
सरपंच ने बताया कि वृद्धा महिला को जब पता लगा कि जल्द ही राम मंदिर निर्माण पूरा होने वाला है. जिसमें अलग-अलग संगठन सहयोग दे रहे हैं. जिसके बाद 100 वर्षीय रूपा देवी ने भी अपनी तरफ से अपनी पेंशन राशि भेंट करने का सोचा और उसने अपने परिवार के साथ राम मंदिर निर्माण सहित गौशाला और स्वर्ग आश्रम में यह राशि भेंट की.