जोधपुर. संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में आए दिन होने वाली चोरियों से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने यहां सीसीटीवी कैमरे यानी तीसरी आंख का जाल बिछा दिया है. अस्पताल परिसर में बीते कुछ दिनों में 100 से ज्यादा कैमरे लगा दिए गए हैं. इसके लिए अलग कंट्रोलरूम भी बना दिया गया है. खास तौर से उन लपकों को टारगेट किया जा रहा है, जो मरीजों व परिजनों को बहका कर निजी जांच केंद्रों पर ले जाते हैं.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि हमारे यहां 107 कैमरे इंस्टाल कर दिए गए हैं. ये कैमरे सभी महत्वपूर्ण वार्डों, जांच केंद्र व परिसर को कवर कर रहे हैं. इनकी मदद से हमने कई लपकों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा मरीजों के परिजनों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने की घटनाओं पर लगाम लगी है. अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े लोगों को अस्पताल भवन में घूमने वाले संदिग्ध लोगों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:MDM अस्पताल में ACB कार्रवाई, ऑपरेशन करवाने के एवज में रिश्वत लेते दलाल को किया गिरफ्तार