राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: घर बुलाकर संत की अश्लील फोटो खींची, वायरल नहीं करने के लिए मांगे 10 लाख, मामला दर्ज - संत से ब्लैकमेलिंग का मामला

बाड़मेर निवासी एक संत से जबरन मारपीट कर नग्न अवस्था में फोटो खींचकर उसे वायरल नहीं करने के लिए पैसे मांगने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर संत ने 4 लोगों के खिलाफ जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज
संत से मारपीट कर 10 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज

By

Published : Jul 9, 2020, 7:52 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में ब्लैकमेलिंग कर पैसे मांगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. जोधपुर शहर में भी ऐसे मामले आए दिन देखने को मिल रहे है. ताजा मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां बाड़मेर निवासी एक संत ने एक लड़की और तीन युवकों के खिलाफ जबरन मारपीट कर नग्न अवस्था में फोटो खींचकर उसे वायरल नहीं करने के लिए 10 लाख रुपए मांगने, मारपीट करने और बंधक बनाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

संत से मारपीट कर 10 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर निवासी एक संत ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि वह 2 दिन पहले अपने किसी निजी काम और दवाइयां लेने के लिए जोधपुर आया था. उस दौरान जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की, जो कि उसकी परिचित हैं. उसने उसे अपने घर पर बुलाया और माता-पिता से मिलने के लिए कहा.

लड़की के कहने पर पीड़ित संत जब उसके घर पहुंचा तो लड़की ने संत को बीयर पीने के लिए कहा, संत द्वारा मना करने के बाद घर में से अन्य तीन युवक आए और पीड़ित के साथ मारपीट की. साथ ही जबरन कपड़े फाड़कर संत के नग्न अवस्था में वीडियो और फोटो खींच लिए. जिसके बाद उसे वायरल ना करने को लेकर 10 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं होने पर चारों लोगों ने संत के साथ मारपीट कर उसे छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत

जिसके पश्चात पीड़ित ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की सहित तीन युवकों के खिलाफ बंधक बनाना, ब्लैकमेलिंग करना, मारपीट करना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details