जोधपुर.शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शनिवार देर रात को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में सेक्टर 21 स्थित एक ज्वैलर्स की शॉप पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. आधी रात बाद चोर शोरूम में घुसे करीब और करीब दस लाख का माल पार (10 lakh theft in jewelery showroom) कर दिया. ज्वैलर में हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. ज्वैलर का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई सख्ती नहीं कर रही है.
ज्वैलर विजय सोनी ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे चोर उसके घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे. अंदर से शो रूम में आने का रास्ता था. चोर उसी रास्ते से दुकान में घुसे और पूरा शोकेस खाली कर गए. विजय ने बताया कि करीब 8 किलो चांदी और चालीस ग्राम सोना (8 kg of silver and forty grams of gold) चोर ले गए. सीसीटीवी में चोरों की शक्ल नजर आ रही है. सारे फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं.