जोधपुर.जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना के 423 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई. वहीं, 10 लोगों की मौत के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा भी 360 हो गया है. पिछले 29 दिनों में अकेले जोधपुर में 187 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
वर्तमान में 9000 से ज्यादा एक्टिव मामले जोधपुर में हैं. इनमें से 90 फीसदी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. सितंबर महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. जिले में जोधपुर शहर के अलावा फलोदी कस्बे में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शहर में बनाए गए कुल 9 जोन में सर्वाधिक मधुबन क्षेत्र से 53 रोगी सामने आए हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए 10 ब्लॉक में सर्वाधिक मामले बनाड़ में 42 सामने आए हैं.