फलौदी (जोधपुर).फलौदी कस्बे के उपकारागृह से 5 अप्रैल 2021 को फरार हुए 16 कैदियों में से कुल चार कैदियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से 1 फरार आरोपी महेन्द्र पुत्र पप्पुराम उर्फ मोहनराम गोदारा, जो मादक पदार्थों के मुख्य अभियुक्त में सजा काट रहा था. फिलहाल, पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, 5 अप्रैल को उपकारागृह फलौदी से 16 कैदी फरार होने की सूचना नबी बक्स पुत्र स्वर्गीय नुरखां मुख्य प्रहरी द्वारा पुलिस थाना फलौदी पर दी गई थी. 16 कैदियों द्वारा जेल प्रहरियों पर सब्जी और मिर्ची फेकते हुए, दरवाजा खोलकर भाग गए. इस घटना पर पुलिस थाना फलौदी में मुकदमा नंबर 135/2021 जुर्म धारा- 224, 332, 353, 147, 225 और 120 बी में दर्ज होकर अनुसंधान प्रारम्भ किया.
यह भी पढ़ें:फलौदी जेल ब्रेक कांड : फरार 16 कैदियों में से मुख्य आरोपी जैसलमेर से गिरफ्तार, पाकिस्तान भागने की फिराक में था!
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल द्वारा अपनी निकट सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी दीपक कुमार के निर्देशन में वृत्ताधिकारी फलौदी पारस सोनी के नेतृत्व में थानाधिकारी फलौदी राकेश ख्यालिया, सुरेश चौधरी, हरि सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी बाप, नेमाराम थानाधिकारी मतौड़ा, स्पेशल टीम प्रभारी अमानाराम की टीमों द्वारा फरार मुलजिमानों का आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण डेटाबेस तैयार किया गया.
यह भी पढ़ें:फलौदी जेल ब्रेक : 2 पुलिसकर्मियों के फटे कपड़ों ने घुमाई शक की सुई, जल्द हो सकता है खुलासा
शुक्रवार को कांस्टेबल भवंरलाल और मोहन सिंह इंदा की सूचना के आधार पर फरार आरोपी महेन्द्र पुत्र पप्पूराम उर्फ मोहनराम गोदारा विश्नोई (22) निवासी खिदरत थाना बाप जोधपुर को थाना बाप हल्का क्षेत्र में दस्तयाब किया गया. आरोपी ने छुपने के लिए बीकानेर, बाप, जाम्बा और लोहावट हल्का क्षेत्र में लगातार रेतीले टीलों में अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह रहा था. लेकिन थाना टीम फलौदी, डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण, डीएसटी टीम जैसलमेर द्वारा लगातार उनका पीछाकर आसूचना के आधार पर निगरानी रखी और पिछा कर दस्तयाब कर गिरफतार किया.