जोधपुर. लंदन से आए युवक को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. इस युवक ने भी गुरुवार को पॉजिटिव आए युवक के साथ लंदन से जोधपुर तक की यात्रा की थी. शहर के बीजेएस कॉलोनी निवासी युवक मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है, जबकि परिजनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.
जिला प्रशासन के अधिकारी अपर कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न जगह पर उपखंड अधिकारी के अधीनस्थ 1050 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनकी प्रतिदिन जांच की जा रही है. जबकि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 37 लोगों को रखा गया है. जिले में अब तक 47 लोगों की कोरोनावायरस की गई है, जिनमें छह मामले पॉजिटिव आए हैं.