राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 007 गैंग का सदस्य गिरफ्तार - महामंदिर थाना पुलिस

जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हथियार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो लगाने वाली 007 गैंग के सदस्य को अवैध हथियार 1 पिस्टल ओर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Jodhpur Police Commissioner
अवैध पिस्टल ओर जिंदा कारतूस के साथ 007 गैंग का सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2021, 10:39 PM IST

जोधपुर.जोधपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो लगाने वाली 007 गैंग के सदस्य को अवैध हथियार 1 पिस्टल ओर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.

अवैध पिस्टल ओर जिंदा कारतूस के साथ 007 गैंग का सदस्य गिरफ्तार

महामंदिर थाना अधिकारी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पूर्व को सूचना मिली कि महामंदिर थाना इलाके में रहने वाला युवक यशपाल सिंह अवैध हथियारों की सप्लाई करने का काम करता है और वर्तमान समय में उसके पास एक हथियार भी है जिस पर पुलिस ने डिस्टिक स्पेशल टीम की मदद से आरोपी यशपाल सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जोधपुुर में सबसे पहले मेडिकोज को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सोशल मीडिया पर हत्यारों के साथ फोटो डालकर गुंडागिरी और खौफ दिखाने वाली गैंग 007 गैंग का सदस्य है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले को लेकर जनता से पूछताछ की जाएगी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details