जोधपुर. बीते वर्ष जिले के ठाडिया गांव में शादी समारेाह में हुए गैंगवार में शामिल 007 गैंग के सरगना राजकुमार उर्फ राजू मांजू (reet paper leak case accused Vikas Manju arrested) और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा इन्हीं आरोपियों के साथ ही रीट पेपर लीक प्रकरण में वांछित आरोपी विकास मांजू (007 gang leader Raju Manju arrested in Jodhpur) को भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
विकास मांजू जालोर एनएसयूआई का अध्यक्ष है. जोधपुर की लोहावट पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब उसे एसओजी को सौंपा जाएगा क्योंकि वह रीट पेपर लीक प्रकरण में वांछित चल रहा था. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने इसकी पुष्टि की है. इसके साथ ही जोधपुर एसओजी की टीम को सूचित किया गया है और विकास मांजू को अब इसे सुपुर्द किया जाएगा. विकास मांजू का नाम रीट प्रकरण में आया था. एसओजी की ओर से जालौरी सहित अन्य जगह से की गई गिरफ्तारियों में इसकी पुष्टि हुई थी. इसके बाद से विकास मांजू फरार चल रहा था. बुधवार रात को वह चंद्रनगर में आयोजित शादी में शामिल हुआ था. पुलिस को देख राजू मांजू के साथ वह कार में भाग रहा था कि पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.