राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहां पर नजर आया करते थे लाखों नमाजी, वहां दूसरी बार रहेगी खामोशी - Global epidemic corona

वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बात को देखते हुए दूसरी बार ऐसा होगा, जब सामूहिक रूप से कोई नमाज जमा मस्जिद जयपुर में अदा नहीं की जाएगी.

वैश्विक महामारी कोरोना  जयपुर न्यूज  रमजान का महीना  कोरोना का कहर  जयपुर में जामा मस्जिद  Jama Masjid in Jaipur  Hail of corona  Month of ramadan  Jaipur News  Global epidemic corona
वैश्विक महामारी कोरोना

By

Published : May 7, 2021, 1:25 AM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक ओर सरकार की तरफ से लगातार जनता से अपील की जा रही है कि घरों पर ही रहें और अपनी जान को बचाएं. वहीं दूसरी तरफ अब मुस्लिम समाज ने भी अपनी पूरी कमर कस ली है.

जामा मस्जिद अध्यक्ष, नईमुद्दीन कुरैशी का बयान...

इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज पवित्र महीने रमजान का आखिरी जुम्मा है. इस महीने को अलविदा और जुम्मा तुल विदा के नाम से जाना है. इस जुमे के मौके पर जयपुर के जोहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में किसी तरह से सामूहिक रूप से कोई भी नमाज नहीं पढ़ी जाएगी, जिस जामा मस्जिद में लाखों की संख्या में लोग जुमे की नमाज को पढ़ने के लिए पहुंचा करते थे. वहां पर इस मर्तबा खामोशी नजर आएगी, जितने लोगों को सरकार की तरफ से मुकर्रर किया गया है. बस वही लोग यहां पर नमाज अदा करेंगे.

यह भी पढ़ें:अजमेर: मस्जिदों और दरगाह में नहीं अदा की गई जुम्मे की नमाज, मस्जिदों के बाहर नजर आए बोर्ड

इस बात का ऐलान खुद जामा मस्जिद इंतजाम या कमेटी के अध्यक्ष नईमुद्दीन कुरेशी की तरफ से किया गया है. नईम उद्दीन कुरैशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा, वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बात को देखते हुए दूसरी बार ऐसा होगा जब सामूहिक रूप से कोई नमाज जमा मस्जिद जयपुर में अदा नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:जयपुर: रमजान महीने के पहले जुम्मे पर पढ़ी नमाज, मांगी कोरोना खत्म होने की दुआ

उन्होंने कहा, मैं जनता से अपील करूंगा कि सभी लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा करें और जो भी राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की जा रही है. उस गाइडलाइन का मुकम्मल तौर पर ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details