जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक ओर सरकार की तरफ से लगातार जनता से अपील की जा रही है कि घरों पर ही रहें और अपनी जान को बचाएं. वहीं दूसरी तरफ अब मुस्लिम समाज ने भी अपनी पूरी कमर कस ली है.
इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज पवित्र महीने रमजान का आखिरी जुम्मा है. इस महीने को अलविदा और जुम्मा तुल विदा के नाम से जाना है. इस जुमे के मौके पर जयपुर के जोहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में किसी तरह से सामूहिक रूप से कोई भी नमाज नहीं पढ़ी जाएगी, जिस जामा मस्जिद में लाखों की संख्या में लोग जुमे की नमाज को पढ़ने के लिए पहुंचा करते थे. वहां पर इस मर्तबा खामोशी नजर आएगी, जितने लोगों को सरकार की तरफ से मुकर्रर किया गया है. बस वही लोग यहां पर नमाज अदा करेंगे.
यह भी पढ़ें:अजमेर: मस्जिदों और दरगाह में नहीं अदा की गई जुम्मे की नमाज, मस्जिदों के बाहर नजर आए बोर्ड