जयपुर.सोमवार से राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा शुरू हो गईं. जिसमें पहले दिन साइंस का पेपर आउट होने की खबर सामने आई. दोपहर तीन बजे यूनिवर्सिटी की बीएससी की मैथमेटिक्स और जूलॉजी फर्स्ट का पेपर होना था. लेकिन, आधे घंटे पहले ही इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल होने लगे.
यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर लगते ही इसकी पुष्टि की गई, जिसमें खबर सही पाई गई. अफसोस की बात ये है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी साख बचाने के लिए पेपर लीक की खबर को सच मानने से इनकार कर दिया.
मामले में कुलपति आरके कोठारी का कहना है कि परीक्षा के कुछ देर पहले व्हाट्सएप पर पेपर वायरल हुआ. लेकिन, तब तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपने केंद्र पर पहुंच चुके थे, जिसके चलते ये बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के पास नहीं पहुंचा. प्रशासन ने पेपर आउट करने वाले परीक्षा केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है.