राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में लगातार घट रहे संक्रमण के मामले, 9 जिलों में एक्टिव केस जीरो - corona in Jaipur

राजस्थान कोरोना से जंग में जीत की ओर है. प्रदेश के 9 जिलों में एक्टिव केस (active case in Rajasthan) जीरो हो चुका है. वहीं प्रदेश में प्रतिदिन 15 से 20 केस दर्ज किए गए हैं.

active case in Rajasthan, Jaipur news
राजस्थान में कोविड-19

By

Published : Aug 1, 2021, 3:38 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (corona case in Rajasthan) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश के कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां संक्रमण का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है. एक समय जब कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख तक पहुंच गई थी लेकिन धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस घटने लगे हैं.

चिकित्सा विभाग की ओर से 31 जुलाई को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 9 ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केस शून्य हो चुके हैं. जबकि अन्य 9 जिलों में सिर्फ एक- एक एक्टिव केस मौजूद है. मौजूदा समय में बूंदी, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और सिरोही जिले में कोविड-19 संक्रमण का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है.

2 लाख तक पहुंचे थे एक्टिव केस

बीते कुछ महीनों की बात की जाए तो राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 in Rajasthan) की दूसरी लहर के दौरान एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालात यह थे कि प्रदेश में प्रतिदिन तकरीबन 18 हजार तक संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे थे. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 2 लाख के करीब पहुंच गई थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था.

यह भी पढ़ें.corona update : देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश में लॉकडाउन भी लगाया गया. जिसके बाद धीरे-धीरे संक्रमण के मामले कम होने लगे. मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश में 15 से 20 मामले ही संक्रमण के अब हर रोज देखने को मिल रहे हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 250 के करीब रह गई है.

जयपुर जिले में सबसे अधिक कोरोना से मौत

अब तक के आंकड़ों की बात करें तो 31 जुलाई तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 953667 दर्ज की गई है. वहीं इस बीमारी से 8954 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

सबसे अधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर (corona in Jaipur) से देखने को मिले हैं. जयपुर में अब तक 187538 कुल संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक मौतें भी जयपुर में ही दर्ज की गई है. जयपुर में अब तक 1970 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details