जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (corona case in Rajasthan) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. प्रदेश के कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां संक्रमण का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है. एक समय जब कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख तक पहुंच गई थी लेकिन धीरे-धीरे प्रदेश में एक्टिव केस घटने लगे हैं.
चिकित्सा विभाग की ओर से 31 जुलाई को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 9 ऐसे जिले हैं, जहां एक्टिव केस शून्य हो चुके हैं. जबकि अन्य 9 जिलों में सिर्फ एक- एक एक्टिव केस मौजूद है. मौजूदा समय में बूंदी, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और सिरोही जिले में कोविड-19 संक्रमण का एक भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है.
2 लाख तक पहुंचे थे एक्टिव केस
बीते कुछ महीनों की बात की जाए तो राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 in Rajasthan) की दूसरी लहर के दौरान एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हालात यह थे कि प्रदेश में प्रतिदिन तकरीबन 18 हजार तक संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे थे. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 2 लाख के करीब पहुंच गई थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया था.