राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा अपने ही 'हरावल दस्ते' के विस्तार में अटकी, यह है पूरा मामला - rajasthan bjp yuva morcha

प्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच राजस्थान भाजपा अपने ही हरावल दस्ते यानी युवा मोर्चा का जिला स्तर पर विस्तार नहीं कर पाई है. मोर्चे में जिला स्तर पर पद के लिए लॉबिंग में जुटे बड़े नेताओं के आगे संगठन भी अब तक जिला अध्यक्षों की घोषणा करने में बेबस ही नजर आ रहा है. वहीं, मोर्चे के लिए 35 वर्ष तक की उम्र का मापदंड ने भी विस्तार पर ब्रेक लगा रखा है.

rajasthan bjp news
राजस्थान भाजपा की खबर...

By

Published : Jun 14, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Jun 14, 2021, 4:02 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा में सर्वाधिक डिमांड युवा मोर्चा में पद पाने की है. जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के नेता अपने चहेते कार्यकर्ताओं को मोर्चे में पद दिलवाने की लॉबिंग में जुटे हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार युवा मोर्चा के लिए उम्र की मापदंड तय कर दिया है. 35 वर्ष तक का ही कार्यकर्ता युवा मोर्चे में पद पा सकता है, लेकिन पार्टी के सामने समस्या ये है कि सभी जिलों में अधिकतर दावेदार या तो 35 वर्ष की उम्र के मापदंड को पार कर रहे हैं या फिर जो इस मापदंड को पूरा कर रहे हैं उनसे अधिक राजनीतिक जैक वाले वहां नियुक्तियों में रोड़ा डाले हुए हैं.

7 में से 6 मोर्चों की हुई घोषणा, युवा मोर्चा विस्तार में सबसे पिछड़ा...

प्रदेश भाजपा में 7 अग्रिम मोर्चे हैं, जिनमें से 6 मोर्चा ने जिला स्तर तक अपनी टीम का विस्तार कर दिया है. इनमें अल्पसंख्यक मोर्चा सबसे आगे रहा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, किसान और ओबीसी मोर्चे ने भी संगठनात्मक जिलों में मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. लेकिन पार्टी का हरावल दस्ता माने जाने वाला युवा मोर्चा इसमें फिसड्डी साबित हुआ. हालांकि, मोर्चे के लिए हर जिले में जिला अध्यक्ष के नाम की कवायद की जा चुकी है, लेकिन अंतिम नाम फाइनल होने में बार-बार रोड़ा अटक रहा है.

जल्द करेंगे घोषणा

पढ़ें :राजस्थान में राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार जल्द जारी कर सकती है नई गाइडलाइन

टूट सकता है उम्र का मापदंड, क्योंकि राजनीति में होते हैं अपवाद...

बताया जा रहा है कि अब जल्द ही मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा जिलों में अध्यक्षों की घोषणा पर जोर दे रहे हैं. इसके लिए संगठनात्मक रूप से सभी जिला अध्यक्षों से नाम मांगे गए हैं. कई जिला अध्यक्षों ने अपने क्षेत्र में मोर्चा अध्यक्षों के लिए नाम का पैनल पार्टी को सौंप दिया है. वहीं, कुछ जिलों में यह काम होना बाकी है.

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा की मानें तो पार्टी की ओर से संगठनात्मक विस्तार के लिए कवायद चल रही है और जल्द ही घोषणा भी की जाएगी. हालांकि, 35 वर्ष के उम्र के मापदंड में कुछ जगह अपवाद स्वरूप घोषणा होती देखी जा सकेगी, इसके संकेत भी मिल रहे हैं.

पूनिया ने माना उम्र के मापदंड से हुई देरी, जल्द करेंगे घोषणा...

भाजपा कार्यकर्ता सतीश पूनिया ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्षों के नाम में देरी का एक बड़ा कारण उम्र का मापदंड है. पूनिया के अनुसार जिला इकाइयों में मोर्चा अध्यक्ष के लिए नाम भेजे, लेकिन अधिकतर ने इस मापदंड के बाहर आने वाले नाम भेजे. जिसके चलते जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा में देरी हुई.

उन्होंने कहा कि अब जल्द ही युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षों के नाम का एलान कर दिया जाएगा क्योंकि प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पूनिया के अनुसार 30 से 33 आयु वर्ग का ही मोर्चा जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा. वहीं, मोर्चा पदाधिकारी के लिए अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details