राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांव की सरकार युवाओं के हाथ में, 75 प्रतिशत युवा जिला प्रमुख, 67 प्रतिशत युवा प्रधान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजस्थान में गांव की सरकार इस बार युवाओं के हाथ में है. 21 जिला प्रमुखों में से 75 प्रतिशत जिला प्रमुख 21 से 50 साल के हैं, वहीं 222 प्रधानों में से 67 प्रतिशत प्रधान 21 से 50 साल के युवा हैं. महज एक जिला प्रमुख 70 साल से ऊपर है, तो वहीं 3 प्रधान ऐसे हैं, जिनकी आयु 70 से ज्यादा है.

Youth won in Panchayat elections, Rajasthan Panchayat elections 2020
गांव की सरकार युवाओं के हाथ में

By

Published : Dec 12, 2020, 4:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 21 जिला प्रमुख और 222 प्रधान कौन होंगे, यह निर्णय हो चुका है, लेकिन इस बार गांव की सरकार चलाने की कमान युवा जिला प्रमुख और युवा प्रधानों के हाथ में रहने वाली है. सबसे पहले जिला प्रमुख की बात करें तो प्रदेश के 21 जिला प्रमुख में से 75 प्रतिशत जिला प्रमुख 21 से 50 साल की उम्र श्रेणी के हैं. 4 जिलों में प्रमुख 21 से 30 साल तक के हैं, तो 5 जिला प्रमुख 31 साल से 50 साल के हैं.

इसी तरीके से 7 जिला प्रमुख 41 साल से 50 साल तक के तो दो जिला प्रमुख 51 साल से 60 साल तक के और 2 जिला प्रमुख 61 साल से 70 साल की उम्र के हैं. महज एक जिला प्रमुख नागौर के ऐसे हैं, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं.

पढ़ें-21 जिलों में सभी जिला प्रमुख साक्षर, 50 प्रतिशत डिग्री धारी, 222 प्रधानों में 220 साक्षर

ऐसे में यह बात साफ है कि इस बार इन 21 जिलों में 75 प्रतिशत जिला प्रमुख युवा होंगे. इसी तरीके से प्रदेश में 222 प्रधानों की बात करें तो 45 प्रधान 21 साल से 30 साल के, 58 प्रधान 31 साल से 40 साल के, 46 प्रधान 41 साल से 50 साल के, 44 प्रधान 51 साल से 60 साल के, 26 प्रधान 61 साल से 70 साल के हैं और महज तीन प्रधान ऐसे बने हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश के 21 जिलों में 67 प्रतिशत प्रधान 21 साल से 50 साल के आयु वर्ग के युवा प्रधान है.

सबसे कम उम्र के जिला प्रमुख: सबसे कम उम्र की जिला प्रमुख उदयपुर की ममता कुंवर पंवार हैं, जो 25 साल की हैं.

सबसे ज्यादा उम्र के जिला प्रमुख: नागौर जिला प्रमुख भागीरथ राम 73 साल के हैं, जो सबसे ज्यादा उम्र दराज जिला प्रमुख हैं.

सबसे कम उम्र के प्रधान:बाड़मेर के गडरा रोड से प्रधान सलमान खान और फागलिया पंचायत समिति से प्रधान मुकेश कुमार, भीलवाड़ा की बदनोर पंचायत समिति से ऐश्वर्या प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी पंचायत समिति से प्रधान सपना भी 21 वर्ष की हैं.

सबसे ज्यादा उम्र के प्रधान: झालावाड़ की बाकनी पंचायत समिति से प्रधान बने मोतीलाल 81 साल के हैं, तो झालावाड़ की डग पंचायत समिति से प्रधान बनी कमलाबाई 74 साल की हैं.

जिला प्रमुख बनने में पुरुष आगे तो प्रधान बनने में महिलाओं ने मारी बाजी

राजस्थान में इस बार हुए जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव में जिला प्रमुख 2 पुरुष ज्यादा बने हैं, 21 में से 14 जिला प्रमुख पुरुष हैं, तो 7 जिला प्रमुख महिलाएं हैं, लेकिन प्रधान बनने के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को कहीं पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश की 222 पंचायत समिति से 89 प्रधान पुरुष हैं, तो 133 प्रधान महिलाएं बनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details