जयपुर. राजस्थान में 21 जिला प्रमुख और 222 प्रधान कौन होंगे, यह निर्णय हो चुका है, लेकिन इस बार गांव की सरकार चलाने की कमान युवा जिला प्रमुख और युवा प्रधानों के हाथ में रहने वाली है. सबसे पहले जिला प्रमुख की बात करें तो प्रदेश के 21 जिला प्रमुख में से 75 प्रतिशत जिला प्रमुख 21 से 50 साल की उम्र श्रेणी के हैं. 4 जिलों में प्रमुख 21 से 30 साल तक के हैं, तो 5 जिला प्रमुख 31 साल से 50 साल के हैं.
इसी तरीके से 7 जिला प्रमुख 41 साल से 50 साल तक के तो दो जिला प्रमुख 51 साल से 60 साल तक के और 2 जिला प्रमुख 61 साल से 70 साल की उम्र के हैं. महज एक जिला प्रमुख नागौर के ऐसे हैं, जो 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
पढ़ें-21 जिलों में सभी जिला प्रमुख साक्षर, 50 प्रतिशत डिग्री धारी, 222 प्रधानों में 220 साक्षर
ऐसे में यह बात साफ है कि इस बार इन 21 जिलों में 75 प्रतिशत जिला प्रमुख युवा होंगे. इसी तरीके से प्रदेश में 222 प्रधानों की बात करें तो 45 प्रधान 21 साल से 30 साल के, 58 प्रधान 31 साल से 40 साल के, 46 प्रधान 41 साल से 50 साल के, 44 प्रधान 51 साल से 60 साल के, 26 प्रधान 61 साल से 70 साल के हैं और महज तीन प्रधान ऐसे बने हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश के 21 जिलों में 67 प्रतिशत प्रधान 21 साल से 50 साल के आयु वर्ग के युवा प्रधान है.
सबसे कम उम्र के जिला प्रमुख: सबसे कम उम्र की जिला प्रमुख उदयपुर की ममता कुंवर पंवार हैं, जो 25 साल की हैं.