जयपुर.प्रदेश के चुरू जिले के सरदारशहर में पुलिस कस्टडी में युवक की हत्या और महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई नहीं होने के चलते परिजन शुक्रवार को जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व संसदीय सचिव और खंडार के पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल के साथ पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की. वहीं, सरदारशहर पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़िता और उसके परिजनों ने डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई.
परिजनों का कहना है, कि जिस तरह से अलवर के पहलू खां मामले में अनुसंधान पत्रावली कमजोर तैयार की गई. ठीक उसी तरह से इस मामले में भी पुलिस रसूखदार लोगों के दबाव में मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में पीड़ितों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह से प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.