राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि में करें नवाचार, गांवों से ना करें पलायन: राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार वेबिनार के जरिए नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में संविधान उद्यान और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना होगा.

Governor Kalraj Mishra latest news,  Jaipur News
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Jul 22, 2020, 6:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को वेबिनार के जरिए नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में संविधान उद्यान और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही राज्यपाल ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. आरसी अग्रवाल को उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन दिया. इस मौके पर वेबिनार के जरिए राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना होगा.

'कृषि में करें नवाचार'

राज्यपाल कलराज मिश्र ने वेबिनार में बताया कि कृषि में नवाचार के बहुत अवसर हैं. युवाओं को अपने गांव में ही रहकर कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने होंगे. ऐसे स्टार्टअप शुरू करने होंगे, जिससे ना केवल स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा को बल्कि गांव में ही अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. इससे गांवों से शहरों की ओर पलायन रुकेगा. साथ ही कृषि क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करके युवा सेवा प्रदाता बन सकते हैं.

पढ़ें-Exclusive : पढ़ी-लिखी जनता ही नहीं कर रही कोरोना गाइडलाइन की पालना : डॉ. राजन नंदा

मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में वर्षा जल की अत्यंत कमी है. जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों की वजह से वर्षा तंत्र गड़बड़ा गया है. कहीं भारी वर्षा तो कहीं अत्यंत कम वर्षा हो रही है और वर्षा का विवरण भी समान नहीं हो रहा है. कृषि में जल की उपयोगिता को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालयों की ओर से वर्षा जल संग्रहण पर वृहद स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details