राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : नकबजनी और चोरी के मामले में फरार चल रहा युवक गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.

नकबजनी और चोरी, snatching and theft
नकबजनी और चोरी के मामले में फरार चल रहा युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2021, 4:07 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के कानोता क्षेत्र में चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित चल रहे फरार अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि पकड़े गया युवक पिछले कई मामलों में वांछित अपराधी था. पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी.

जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसका नाम कैलाश बावरिया उर्फ कुत्तया किशन बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस अपराधियों पर आईपीसी धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

ये भी पढ़ें:सांसों के 'सौदागर' : ऑक्सीजन सिलेंडर के भुगतान के बदले रिश्वत का मामला...ACB को मुख्य लेखा अधिकारी के घर से मिला 'खजाना'

JDA ने तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को किया सील

जयपुर शहर में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक भवन को सील किया है. दो भूखंडों को अवैध रूप से जोड़कर जीरो सेटबेक पर बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर पूर्व में निर्मित बेसमेंट और ग्राउंड तल पर निर्मित हाल ही में निर्माणाधीन दुकानों के ऊपर तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक ढांचे को सील किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details