जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में देर रात एक युवक ने एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए कैश ट्रे को खोलने का प्रयास किया, लेकिन सायरन बजने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. युवक की तमाम करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
जयपुर में युवक ने एटीएम से की छेड़छाड़ एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की झोटवाड़ा थाना इलाके में देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा के एक एटीएम के साथ युवक ने छेड़छाड़ की. पहले तो युवक ने एटीएम में कार्ड स्वैप करने के बाद कैश निकालना चाहा. उसके बाद युवक ने एटीएम का निचला हिस्सा खोल कैश ट्रे को खोलने का प्रयास किया.
इस दौरान एटीएम की सुरक्षा में इंस्टॉल किया गया सायरन बज उठा और सायरन बजते ही आरोपी युवक वहां से भाग निकला. जैसे ही सायरन बजाना शुरू हुआ, वैसे ही सायरन इंस्टॉल करने वाली सिक्योरिटी कंपनी के ऑफिस में भी एटीएम से छेड़छाड़ करने की सूचना कंप्यूटर पर प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस को घटनाक्रम के बारे में सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य के चलते ये रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित
सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को सही सलामत देख राहत की सांस ली. वहीं सीसीटीवी फुटेज देखने पर युवक की करतूत नजर आई. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.